सुबह या शाम, घर के पौधों में किस वक्त पानी डालने से होगी ज्यादा ग्रोथ
लेकिन कई बार सही देखभाल और समय पर पानी ना लग पाने की वजह से पौधे मर या फिर मुरझा जाते हैं. हालांकि ज्यादा पानी देने के चलते भी पौधा खराब हो सकता है. लेकिन आज हम आपको पौधों को पानी देने का सही समय बताएंगे...
रिपोर्ट्स के अनुसार पौधों को हर मौसम में पानी की जरूरत होती है. गर्मी के समय पर पौधों को ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है.
कई बार गर्मियों के मौसम में अधिक धुप और गर्मी के चलते पौधे सुख जाते हैं. वहीं, सर्दी के दौरान पौधों को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है.
एक्सपर्ट्स की मानें तो पौधों को पानी देने का सबसे सही वक्त सुबह का माना जाता है. सुबह के समय पर तपमान कम होता है, जिससे पानी का वाष्पीकरण कम होता है. साथ ही पौधों को पानी का अधिक लाभ मिलता है.
मगर शाम के समय पर तापमान अधिक होता है, जिस वजह से पानी का वाष्पीकरण बढ़ जाता है व पौधों को कम पानी मिलता है.