मार्च में किसकी खेती करना है सबसे बेस्ट, जिससे कुछ महीने बाद ही आने लगेगा पैसा
एबीपी लाइव | 07 Mar 2024 03:01 PM (IST)
1
गर्मियों के टाइम पर सलाद में खीरा बहुत अधिक इस्तेमाल में लिया जाता है. ये उगाने में आसान है साथ ही साथ 60 से 70 दिनों में कटाई के लिए तैयार हो जाता है.
2
टमाटर का इस्तेमाल भी गर्मियों के टाइम पर बढ़ जाता है. गर्मियों के समय पर इसकी खेती भी बड़े पैमाने पर की जाती है आप भी टमाटर उगाकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
3
मिर्च एक ऐसी सब्जी है जिसका इस्तेमाल देश के घर-घर में किया जाता है. ऐसे में आप इसकी खेती कर आगे चल बढ़िया लाभ प्राप्त करेंगे.
4
बैगन की खेती करना भी इस समय मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है. इसे उगाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती है.
5
वहीं, किसान भाई भिंडी उगाकर भी अच्छा मुनाफा हासिल कर सकते हैं. भिंडी की फसल भी 60 से 70 दिनों में तैयार हो जाती है.