जानिए उन सब्जी, फलों के बारे में, जो इस अप्रैल में महंगी होने वाली है?
दरअलस ज्यादा गर्मी के कारण फसल झुलस जाने का डर रहता है. इसके अलावा कई इलाकों में आंधी, तूफान और बारिश की शुरुआत भी इन दिनों में हो जाती है जिसका सीधा असर फसल पर पड़ता है.
इन कारणों के चलते किसान भाइयों की फसलें खराब हो जाती हैं और उनकी पैदावार पर भी असर देखने को मिलता है. जिस कारण इन दिनों फलों से लेकर सब्जियों तक सभी के महंगे होने की संभावना रहती है.
ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में सब्जियों और फलों के दाम बढ़ सकते हैं. महंगे होने वाले फल और सब्जियों में केला, संतरा, मौसमी, अनार, अंगूर आदि शामिल हो सकते हैं.
वहीं, सब्जियों की बात करें तो टमाटर,प्याज, आलू, हरी मिर्च, धनिया अन्य सब्जियां महंगी हो सकती हैं.
गर्मी की वजह से बहुत सारी सब्जियां और फल खराब हो जाते हैं, जिसके कारण उनकी मांग बढ़ जाती है. गर्मी की वजह से कई सब्जियों और फलों की आपूर्ति कम हो जाती है.