Weather Update: कुदरत का खेल देखिए.....अब राजस्थान में भी पड़ने लगी कश्मीर जैसी सर्दी, बर्फ से जम गईं सारी फसल
राजस्थान में शीतलहर और कोहरे ने जनजीवन बेहाल कर दिया है. हाल ही में सामने आई तस्वीरों ने सच में लोगों को हैरत में डाल दिया है. कड़ाके की सर्दी से अब फसलें भी नहीं बच पाई. राजस्थान के कई खेतों में बर्फ की चादर सी बिछ गई है, तो कहीं फसल के पौधों पर भी पूरी तरह से बर्फ जमी हुई नजर आ रही है.
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने अलग-अलग इलाकों में मौसम के हाल पर एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, 17 जनवरी को शेखावाटी क्षेत्र को छोड़कर ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है
इस दौरान फतेहपुर सीकर में तो तापमान माईनस में चला गया. यहां का न्यूनतम तापमान -4.5 डिग्री, चुरू में -2.7 डिग्री, अलवर में -0.5 डिग्री, सीकर में 0.5 डिग्री, बीकानेर में 3.0 डिग्री, पिलानी में 1.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 1.5 डिग्री, गंगानगर में 2.8 डिग्री, संगरिया हनुमानगढ़ में 1.6 डिग्री और जयपुर में 5.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राजस्थान में गलने वाली कड़ाके की इस सर्दी का दौर अभी अगले 2 दिन तक आर जारी रहेगा. ताजा रिपोर्ट के अनुसरा उदयपुर ने तो सर्दी के मामले में पिछले 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
मौसम एक्सपर्ट्स के मुताबिक 19 जनवरी से ही राजस्थान के लोगों को इस कड़ाके की सर्दी से कुछ राहत मिलने के आसार है. राज्य के कई इलाकों में धूप खिलने की संभावना है, लेकिन मौसम विभाग ने 23-24 जनवरी के बीच मौसम में बड़ी हलचल का अनुमान जताया है. कई इलाकों में बारिश की भी संभावना है.