ये है दुनिया की सबसे महंगी सब्जी, 1 किलोग्राम में आ जाएगा एक नया आईफोन
एबीपी लाइव | 31 Mar 2024 03:06 PM (IST)
1
यह सभी सब्जियां ऐसी होती है. जो कोई भी आम आदमी खरीद सकता है. यह सब जगह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ ही पौष्टिक भी होती हैं.
2
यह सभी सब्जियां सबसे ज्यादा भारत में उगाई जाने वाली सब्जियां है. और इनकी खपत भी सबसे ज्यादा भारत में ही होती है.
3
लेकिन क्या आप दुनिया की सबसे महंगी सब्जी के बारे में जानते हैं. क्या आपको पता है उसकी कीमत. कितने में आती है 1 किलोग्राम.
4
दुनिया की सबसे महंगी सब्जी का नाम है हाॅप शूट्स. इसकी एक किलोग्राम की कीमत अगर आप सुनेंगे तो चौंक जाएंगे.
5
जितने में भारत में आप एक नया आईफोन खरीद सकते हैं. उतने में 1 किलोग्राम हाॅप शूट्स सब्जी बिकती है. इसकी 1 किलोग्राम की कीमत करीब 85,000 रुपये होती है.
6
यह सब्जी मुख्य तौर पर न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, चीन, अमेरिका और यूरोप में मिलती है. भारत में इसकी खेती नहीं की जाती.