लीची में ये दो खाद करेंगी राम बाण का काम, साइज में होगी अच्छी बढ़ोतरी
फिलहाल भले ही लीची के फल मार्केट में ना आ रहे हो लेकिन जल्द ही मार्केट में इनकी आवक होने लगेगी. बस थोड़े समय बाद ही लीची मार्केट में मौजूद होगी.
अप्रैल का महीना लीची के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होता है. अगर इस वक्त लीची के फलों की ओर ध्यान नहीं दिया गया. तो लीची की सही से ग्रोथ नहीं होगी.
अप्रैल के महीने में लीची की बागवानी करते समय किसान लीची का साइज बढ़ाने के लिए इसमें दो खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं.
किसान लीची के फलों का साइज बढ़ाने के लिए अप्रैल के महीने में इसमें 450 ग्राम से लेकर 500 ग्राम यूरिया डाल सकते हैं.
तो वहीं इसके साथ ही लीची का साइज बढ़ाने के लिए इसमें 250 ग्राम से लेकर 300 ग्राम पोटाश भी पौधों में डाल सकते हैं.
इसके साथ ही हफ्तों के अंतराल पर जरूरत अनुसार यूरिया के घोल का फलों पर छिड़काव कर सकते हैं. इससे भी फलों का साइज बढ़ता है.