जैविक खाद बनाएं और 10 हजार रुपये पाएं, इस राज्य सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा, यहां पढ़ें
आजकल की खेती में किसान भाई तकनीक का इस्तेमाल कर रासायनिक खेती को अपना रहे हैं. रासायनिक खेती फसल से तो अच्छा खासा मुनाफा देती है लेकिन इससे उगने वाले पदार्थ उस गुणवत्ता के नहीं होते जो गुणवत्ता जैविक खेती के पदार्थों में आती है.
रासायनिक खेती के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए सरकार किसानों को जैविक खेती की तरफ आकर्षित करने के लिए नई नई योजनाएं लेकर आ रही हैं. इस कड़ी में अब राजस्थान सरकार ने भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है.
राजस्थान सरकार ने गाय के गोबर से जैविक खाद बनाने और उसे इस्तेमाल करने वाले किसानों के लिए गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना शुरू की है. जिसके तहत राज्य सरकार किसानों को 10 हजार रुपये देने जा रही है.
इस योजना के तहत किसानों को गोवर्धन जैविक योजना के तहत वर्मी कम्पोस्ट यूनिट लगाने होंगे. इस योजना से रासायनिक खेती से बढ़ रहे दुष्प्रभावों को कम करने में मदद मिलेगी. वहीं दूसरी ओर इस योजना से मिट्टी की उपजाऊ क्षमता भी बढ़ेगी.
मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2024-25 से गोवर्धन उर्वरक योजना के तहत राजकिसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. कोई भी पात्र किसान भाई इस योजना के तहत आवेदन कर सरकार की ओर से अधिकतम 10 हजार रुपये प्राप्त कर सकता है.
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक जितेन्द्र सिंह शक्तावत ने मीडिया को बताया कि गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना के तहत किसान नजदीकी ई-मित्र कियोस्क में जाकर या खुद राजकिसान साथी पोर्टल पर जाकर इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं.