अनार की खेती कर देगी मालामाल, इन बातों का रखें खास ध्यान
एबीपी लाइव | 16 Feb 2024 10:44 AM (IST)
1
अनार की खेती में अन्य फलों की तुलना में कम लागत आती है. अनार को कम पानी की जरूरत होती है, जो इसे सूखे वाले क्षेत्रों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है. इसमें रोगों और कीटों का प्रकोप कम होता है.
2
रिपोर्ट्स के अनुसार अनार का पेड़ 50-60 साल तक फल देता है. बाजार में अनार की अच्छी कीमत मिलती है, जिससे किसानों को उच्च मुनाफा हासिल होता है.
3
अनार की खेती करने के लिए बलुई-दोमट मिट्टी में अच्छी होती है. किसान भाई अनार के पौधे की रोपाई बरसात के मौसम में करें.
4
किसान भाई अच्छी उपज के लिए अनार के पौधों को साल में दो बार खाद और उर्वरक दें.
5
अनार के पेड़ को अच्छी धूप की आवश्यकता होती है. अनार के पेड़ को नियमित रूप से छंटाई करते रहें .