इस दिन जारी होने वाली है पीएम किसान स्कीम की 17वीं किस्त, नोट कर लें तारीख
ऐसी ही एक योजना का नाम है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना इसके तहत सरकार किसानों को सीधा आर्थिक लाभ देते हुए पैसे किसानों के अकाउंट में पहुंचाती है.
सरकार द्वारा अब तक किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 16 किस्तें जारी की जा चुकी है. सरकार द्वारा अब तक 9 करोड़ किसानों को योजना का लाभ मिल चुका है. जिसमें सरकार तीन लाख करोड़ रुपये के करीब खर्च कर चुकी है.
सरकार द्वारा 16वीं किस्त 28 फरवरी 2024 को जारी की गई थी. अब किसानों को किसान योजना की 17वीं किस्त का इंतजार है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही 10 जून को किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त की फाइल पर साइन कर दिए हैं.
18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी का दौरा करेंगे और इसी दिन प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के क्षेत्र में जारी की जाएगी.
यानी 18 जून को ही लाभार्थी किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त के पैसे आ जाएंगे.