इस दिन आ जाएगा पीएम किसान योजना का पैसा, इन किसानों को नहीं मिल सकेगा फायदा
पीएम किसान निधि योजना के तहत अबतक 15 किस्त जारी हो चुकी हैं. किसान भाइयों को अब 16वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किसान भाइयों के खाते में 16वीं किस्त 28 फरवरी को पहुंच जाएगी. हालांकि जिन किसानों ने इ-केवाईसी नहीं कराई है या फिर आवेदन पत्र भरने में गलती की है तो उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
पीएम किसान योजना के जरिए देशभर के किसानों को प्रत्येक वर्ष 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. योजना के तहत किसानों को तीन किस्तों में योजना के तहत पैसा भेजा जाता है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी स्कीम भी कहा जाता है.
किसान भाई अपना स्टेटस भी देख सकते हैं. स्टेटस चेक करने के लिए उन्हें पीएम किसान योजना की आधिकारिक साइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. यहां वह अपना स्टेटस चेक कर सकेंगे.