इस तरीके से घर में आसानी से उगाएं स्वादिष्ट लीची, जानें पूरा प्रोसेस
एबीपी लाइव | 18 Mar 2024 04:00 PM (IST)
1
लीची बेहद स्वादिष्ट होती है और सेहत के लिए भी ये काफी फायदेमंद होती है. लीची के अंदर कई विटामिन और कार्बोहाइड्रेट्स पाए जाते हैं.
2
डॉक्टर भी लीची खाने की सलाह देते हैं. लीची को घर में उगाने के लिए सबसे पहले आप इसके बीज को सूखा लें.
3
बीज सुखाने के बाद आप एक बड़ा गमला लें. उसमें कॉकपिट और वर्मीकम्पोस्ट मिला लें और लीची के बीज को दबा दें.
4
अब उस पौधे में पानी डालकर धूप में रखे दें. आप पौधे में हर दिन पानी दें. इसकी अच्छे से देखभाल करें.
5
पौधे पर करीब 3 से 4 वर्ष बाद फल आने शुरू हो जाएंगे. जिनका आप आनंद ले सकते हैं.