टमाटर छोड़िए...ये सब्जियां भी बाजार में सोने के भाव बिक रही हैं, देखिए लिस्ट
टमाटर ने आम आदमी का बजट खराब कर दिया है. लोग मन होने पर भी टमाटर की चटनी खाने से परहेज कर रहे हैं. हालांकि, ऐसा नहीं है कि सिर्फ टमाटर ही महंगे हैं. चटनी में पड़ने वाली और चीजों की कीमतों में भी इस वक्त आग लगी हुई है.
इसमें सबसे पहला नंबर है हरी मिर्च का. बाजार में जो हरी मिर्च कुछ दिनों पहले तक 100 से 200 रुपये किलो बिकती थी. आज उस हरी मिर्च की कीमत 400 रुपये के पार है. सब्जी बेचने वालों का कहना है कि अभी इसकी कीमतों में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
दूसरे नंबर पर है धनिया. धनिया की पत्ती ना हो तो चटनी बन ही नहीं सकती. लेकिन इस वक्त बाजार में धनिया की पत्ती की कीमत इतनी ज्यादा है कि आप जानकर हैरान रह जाएंगे. आपको बता दें, कुछ दिनों पहले तक 50 से 100 रुपये किलो बिकने वाली धनिया की पत्ती इस वक्त बाजार में 400 से 500 रुपये किलो बिक रही है.
वहीं चटनी बनाने के लिए जिस लहसुन की जरूरत पड़ती है, वो भी इस वक्त 250 रुपये के पार बिक रही है. जबकि कुछ दिनों पहले तक ही लहसुन की बाजार में कीमत 100 रुपये किलो के आसपास थी.
अदरक भी चटनी में पड़ने वाली सबसे जरूरी चीज है. हालांकि, इसके बिना इस बारिश में चाय भी नहीं बन सकती. लेकिन इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि आप सुन कर हैरान हो जाएंगे. कुछ समय पहले तक 100 रुपये किलो बिकने वाला अदरक इस वक्त 300 रुपये किलो बिक रहा है. इस 300 रुपये वाले अदरक की क्वालिटी भी नहीं सही है. बारिश की वजह से अदरक गीला मिल रहा है.
बैंगन की कीमतों में आग लगी हुई है. बाजार में जो बैंगन कुछ दिनों पहले तक 30 रुपये किलो बिक रहे थे वो इस वक्त दिल्ली एनसीआर में 60 से 80 रुपये किलो बिक रहे हैं. यानी महंगाई की वजह से ना आप चटनी खा सकते हैं और ना ही टमाटर बैंगन का चोखा.