राजस्थान में बीघा तो पंजाब में किल्ल... जानिए किस राज्य में किस तरह से नापते हैं जमीन?
एबीपी लाइव | 27 Feb 2024 01:59 PM (IST)
1
ये इकाइयां क्षेत्र के अनुसार व राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं, आइए जानते हैं.
2
उत्तर भारत की बात की जाए तो यहां सबसे ज्यादा प्रचलन में बीघा होता है. हालांकि राजस्थान में 1 बीघा 1600 वर्ग गज होती है जबकि यूपी में एक बीघा में 3025 वर्ग गज होते हैं.
3
पंजाब की बात की जाए तो यहां जमीन को किल्ल में नापा जाता है.
4
हरियाणा की बात करें तो यहां जमीन का मापन मारा में होता है.
5
दक्षिण भारत के राज्यों में गुंठा में जमीन मापी जाती है. जबकि पूर्वी भारत प्रदेशों में धुर में जमीन मापी जाती है. मगर देश के सभी राज्यों में जमीन नापने के लिए धीरे-धीरे मीट्रिक इकाइयों का इस्तेमाल बढ़ रहा है.