भारत या फिर चीन... किस देश में होता है सबसे ज्यादा आलू? कई देशों की भरपाई करते हैं ये देश
एबीपी लाइव | 14 Mar 2024 03:33 PM (IST)
1
लेकिन क्या आपको पता है किस देश में सबसे ज्यादा आलू होता है.
2
सबसे अधिक मात्रा में आलू चीन में उत्पादित होता है. चीन के बाद रूस व भारत का नंबर आता है.
3
साल 2023 में चीन में 207.2 मिलियन टन और भारत में 53.7 मिलियन टन आलू का उत्पादन हुआ था. भारत और चीन मिलकर दुनिया का 36% आलू उत्पादन करते हैं.
4
रिपोर्ट्स के अनुसार चीन की ओर से रूस, जापान, दक्षिण कोरिया और वियतनाम को आलू का निर्यात किया जाता है.
5
वहीं, भारत नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात और यूनाइटेड किंगडम को आलू का निर्यात करता है.