गोवा में इतने हजार किसान कर रहे आधुनिक तरीकों से खेती, आंकड़ा जान चौक जाएंगे आप
गोवा की बात करें तो यहां 36,075 किसान आधुनिक कृषि पद्धतियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. जबकि कुछ किसान अभी भी पारंपरिक तरीकों का उपयोग कर रहे हैं. गोवा में प्रोत्साहन और सब्सिडी दोनों तरह के किसानों को दी जाती है.
गोवा के कृषि मंत्री रवि नाइक ने बताया है कि राज्य में 36 हजार से अधिक किसान खेती के आधुनिक तरीकों का उपयोग कर रहे हैं और अत्याधुनिक मशीनों और उपकरणों पर निर्भर हैं.
मंत्री नाइक ने मानसून सत्र के वक्त सदन में बताया कि कि गोवा में कुल 36,075 किसान अत्याधुनिक उपकरणों के जरिये खेती के आधुनिक तरीकों का उपयोग कर रहे हैं.
मंत्री ने कहा कि कुछ किसान परिस्थितिजन्य बाधाओं के कारण अब भी खेती के लिए पुरानी पद्धतियों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
मंत्री ने बताया कि आधुनिक और पारंपरिक दोनों तरह की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहन/सब्सिडी प्रदान की जाती है.