बढ़िया ग्रोथ के लिए टमाटर के पौधे में डालें ये चीज, होगी अच्छी पैदावार
आजकल हर किसी को किचन गार्डनिंग का शौक है. ऐसे में लोग अपने घरों में तरह-तरह की सब्जियां और फल लगाते हैं. कई लोग अपने किचन गार्डन में टमाटर लगाना पसंद करते हैं. लेकिन वह ज्यादा पैदावार नहीं पा पाते हैं. जिसके लिए आप नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार टमाटर के पौधे से ज्यादा फल पाने के लिए आप उसमें ह्युमिक एसिड और ऑर्गेनिक पोटास डाल सकते हैं.
ये दोनों खाद आपको आसानी से किसी भी खाद की दुकान में मिल जाएंगी. ऑर्गेनिक पोटास फलों की ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है. इसके अलावा ह्यूमिक एसिड फूलों को झड़ने से रोकता है.
इसके अलावा आप पानी, नीम की खली, सरसों की खली और केले के छिलके से फर्टिलाइजर तैयार कर सकते हैं.
10 दिनों के लिए सभी सामग्री को पानी में मिलाकर छोड़ दें. दस दिनों के बाद आपके टमाटर के पौधे के लिए खाद तैयार हो जाएगी.
किचन गार्डन में लगाए गए टमाटर के पौधे को धूप में ही रखें. सर्दियों के समय में ज्यादा पानी ना डालें साथ ही मिट्टी को सूखा भी ना रखें.