फसल सिंचाई योजना का किसान भाई उठाएं लाभ, मिलती है सब्सिडी
किसानों की मदद के लिए सरकार कई योजनाएं चलाती है. जिनके जरिए किसान भाइयों को विभिन्न प्रकार से लाभ दिया जाता है. इन्हीं में से एक योजना फसल सिंचाई योजना है. इस योजना के जरिए किसान भाइयों कोसिंचाई से जुड़ी सुविधाएं प्रदान की जाती है.
इस योजना के जरिए फसल की पैदावार में वृद्धि होती है. साथ ही फसल की गुणवत्ता में सुधार होता है. इसके अलावा फसल की कटाई की अवधि को कम करना है.
फसल सिंचाई योजना का उद्देश्य कम पानी का इस्तेमाल करना और कम मेहनत लगती है. ड्रिप सिंचाई, स्प्रिंकलर सिंचाई आदि शामिल हैं.
ड्रिप सिंचाई में किसान भाई पानी को बूंद-बूंद करके पौधों की जड़ों तक पहुंचाया जाता है.
वहीं, स्प्रिंकलर सिंचाई में किसान पानी को हवा में छिड़काव करके खेतों में फैलाते हैं.
किसान भाई इस योजना की मदद से अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना के तहत किसान भाइयों को भारी सब्सिडी भी दी जाती है.