उत्तर प्रदेश में किसानों को सोलर पंप पर मिल रही है सब्सिडी, जानिए कैसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश सरकार ने सब्सिडी पर 54,000 सोलर पंप देने का ऐलान किया है. पहले आओ पहले पाओगे आधार पर यह सोलर पंप दिए जाएंगे.
27 फरवरी से उत्तर प्रदेश सरकार की योजना का आरंभ हो चुका है. इसके लिए कोई भी ऑनलाइन आवेदन दे सकता है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर जाकर किसानों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद 'अनुदान पर सोलर पंप के लिए बुकिंग करें' पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद बुकिंग सफल हो जाएगी तो आपको ₹5000 का टोकन मनी भी ऑनलाइन जमा करना होगा. सभी किसानों की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी.
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के यहां पंप के हिसाब से बोरिंग होना भी अनिवार्य है. सत्यापन के समय अगर सही बोरिंग ना पाई गई तो फिर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा और टोकन मनी भी जब्त कर ली जाएगी.
अगर सत्यापन सही होता है तो उसके 14 दिन के अंदर पूरी धनराशि जमा करनी होगी. ऐसा नहीं करने पर किसानों का आवेदन खुद ही रद्द हो जाएगा. और उनकी टोकन मनी भी चली जाएगी.