सोना उगलेगी लैब में तैयार ये मिट्टी, किसान मालामाल होने के लिए हो जाएं तैयार
किसान अब अपनी खेती को और बेहतर बनाने के लिए तेजी से विज्ञान और तकनीक का सहारा ले रहे हैं. हालांकि, अब तक ये तकनीक खाद या फिर बीज के माध्यम से किसानों तक पहुंच रही थी. लेकिन अब ये मिट्टी के जरिए किसानों तक पहुंचेगी.
दरअसल, वैज्ञानिकों ने लैब में ऐसी मिट्टी तैयार की है जो किसानों की उपज को मात्र 15 दिनों में दोगुनी कर सकती है.
इस नई मिट्टी को वैज्ञानिक इलेक्ट्रॉनिक्स मिट्टी कहते हैं. वैज्ञानिकों का दावा है कि ई-सॉयल के इस्तेमाल से कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आ सकता है.
इस खास इलेक्ट्रॉनिक्स मिट्टी को स्वीडन की लिनकोपिंग यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने लैब में तैयार किया है. उनका दावा है कि इस मिट्टी की मदद से महज 15 दिन में किसानों की पैदावार को दोगुना किया जा सकता है.
लैब में जब ये मिट्टी बनाई गई तो लिंकोपिंग यूनिवर्सिटी की एसोसिएट प्रोफेसर एलेनी स्टावरिनिडॉ ने सबसे पहले इस इलेक्ट्रॉनिक्स मिट्टी का इस्तेमाल जौ के पौधों पर किया.
लिंकोपिंग यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक दावा करते हैं कि उन्होंने मिट्टी को कुछ इस तरह से तैयार किया है कि वह सामान्य मिट्टी से कहीं ज्यादा उपजाऊ है. इस मिट्टी में जब पौधे लगाए जाते हैं तो उनके बढ़ने की रफ्तार में इजाफा हो जाता है.