Dates at Home: घर पर कैसे उगाएं खजूर, इन बातों का रखना होगा खास ख्याल
खजूर न केवल विटामिन और खनिजों का भंडार है, बल्कि इसका उपयोग विभिन्न व्यंजनों और मिठाइयों में भी होता है. घर में इसका पौधा लगाने के लिए आप सबसे पहले ताजे खजूर से बीज निकालें. फिर इसके बीजों को 24 घंटे के लिए पानी में भिगो दें.
अब आप एक गमला लें और उसमें गीली रेत व मिट्टी को भरें. अब आप बीजों को मिश्रण में 1 इंच की गहराई में बोएं. फिर गमले को गर्म और धूप वाली जगह पर रखें. ध्यान रहे कि मिट्टी नम रहे. बीजों को अंकुरित होने में 2-4 सप्ताह का समय लग सकता है.
जब बीज अंकुरित हो जाएं तो उन्हें अलग-अलग गमलों में रोपाई करें. गमले में अच्छी जल निकासी वाले मिट्टी का मिश्रण भरें.
गर्मियों के टाइम पर पौधे को हर दिन पानी दें. सर्दियों के समय पानी देने की मात्रा कम करें.
आप महीने में एक बार खाद जरूर डालें. खजूर के पेड़ को फल देने में 5 वर्ष का समय भी लग सकता है.