घर पर ही उगाएं कॉफी का पौधा, बाजार से खरीदने का झंझट हो जाएगा खत्म
एबीपी लाइव | 07 Mar 2024 09:11 PM (IST)
1
क्या आप जानते हैं आप कॉफी के पौधे को घर पर ही लगाकर रुपये बचा सकते हैं. आइए जानते हैं आसान तरीका जिससे आप घर पर ही कॉफी उगा सकते हैं और उसका स्वाद चख सकते हैं.
2
एक्सपर्ट्स की मानें तो घर पर कॉफी उगाने का सबसे अच्छा समय फरवरी और मार्च का होता है.
3
घर पर कॉफी उगाने के लिए आप सबसे पहले एक गमला या फिर ग्रो बैग ले लें. उसमें आप भुरभुरी दोमट मिट्टी और खाद डालें.
4
अब आप कॉफी के बीज को 2-3 सेमी गहराई में रोपें और मिट्टी को थोड़ा नम रखें. फिर आप गमले को धूप वाली जगह पर रख दें. जहां तापमान 18-24 डिग्री सेल्सियस हो.
5
कॉफी के बीजों को अंकुरित होने में करीब एक से दो महीने का समय लग जाता है. इस पौधे की नियमित रूप से देखभाल करें समय अनुसार पानी दें.
6
इस पौधे पर फल आने में करीबन तीन वर्ष का समय लगता है. फल आने पर आप इसका उपयोग करें.