नारियल की खेती के वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल, जानें
एबीपी लाइव | 24 Oct 2024 07:58 PM (IST)
1
नारियल के लिए गर्म और नम जलवायु की आवश्यकता होती है. तापमान 25-35 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए.
2
नारियल के पेड़ों को नियमित रूप से पानी की जरूरत होती है. सूखे मौसम में सिंचाई का खास ध्यान रखें, लेकिन जलभराव से बचें.
3
हर वर्ष गोबर की खाद और संतुलित रासायनिक उर्वरकों का उपयोग करें. नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम का सही अनुपात सुनिश्चित करें.
4
पौधों की नियमित जांच करें. कीटों और रोगों से बचाव के लिए जैविक और रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग करें.
5
नारियल की कटाई उचित समय पर करें. जब नारियल का रंग भूरे से हरा हो जाए, तब उसे काटना उचित होता है. पौधों के बीच उचित अंतराल रखें ताकि उन्हें पर्याप्त धूप और हवा मिल सके.