Farming: कैसे होती है कपास की खेती, जानें कितनी कमाई कर सकते हैं किसान
एबीपी लाइव | 23 May 2024 02:57 PM (IST)
1
कपास की खेती भारत देश के कई हिस्सों में की जाती है. यह दुनिया की महत्वपूर्ण फसलों में से एक है.
2
कपास की खेती करने का सही समय अप्रैल से मई के बीच में होता है. इस समय आप कपास की बुआई कर सकते हैं.
3
कपास की खेती के लिए अच्छी जल निकास वाली बलुई दोमट या मध्यम काली मिट्टी चुनी जाती है.
4
फसल के विकास के लिए खाद और उर्वरकों का प्रयोग किया जाता है. वहीं सिंचाई की मात्रा मौसम और मिट्टी के प्रकार पर निर्भर करती है.
5
किसानों को समय-समय पर खेतों से खरपतवार हटाने चाहिए, ताकि कपास के पौधों का विकास सही ढंग से हो सके.
6
जब ब्लॉश खुलने लगे, तब आप इसकी तुड़ाई करवा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक एक बीघा जमीन पर किसान 30 हजार तक का मुनाफा कमा सकते हैं.