इस राज्य में होने जा रहा है 'आमोत्सव' का आयोजन, देखने को मिलेगी कई किस्में
एबीपी लाइव | 10 Jun 2024 02:51 PM (IST)
1
राज्य में आमोत्सव का आयोजन 15 और 16 जून को किया जाएगा. जिसके प्रतीक चिन्ह का लोकार्पण राज्यपाल की तरफ से कर दिया गया है.
2
आमोत्सव का आयोजन पटना के राजभवन में किया जाएगा. इस दौरान कई इवेंट आयोजित किए जाएंगे. जिनमें निशुल्क एंट्री मिलेगी.
3
ग्रामीण युवाओं के लिए उद्योगों में निवेश का अवसर. आम प्रसंस्करण, पैकेजिंग और निर्यात से स्वरोजगार के लिए जानकारी मिलेगी.
4
कार्यक्रम के दौरान बिहार के आमों की विविधता की झलक भी देखने को मिलेगी. जिनमें अल्फांसो, लंगड़ा, फजली, सीपिया आदि शामिल हैं.
5
15 जून को ये प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से लेकर 06 बजे तक खुली रहेगी. जबकि 16 जून के दिन समय 09 बजे से लेकर दोपहर 03 बजे तक का होगा.