50 या 100 करोड़ में नहीं बल्कि 200 करोड़ में बिका ये अनूठा प्याला
गौर करने वाली बात ये है कि पिछले साल ही चीन का 1,000 साल पुराना प्याला बिका था. उस प्याले की बोली करीब 245 करोड़ रुपये लगी थी.
इसके ऊपर जो फूल बने हैं उनमें डैफ़ोडिल के फूलों की आकृति बनी हुई हैं. यह चीज़ें आमतौर पर चीन में बने मिट्टी के बरतनों पर दिखाई नहीं देती है.
इस पर पारंपरिक नक्काशी की गई है.
आपको बता दें कि इस प्याले का ऊपरी भाग का आकार 6 इंच (14.7 सेमीमीटर) का है.
क्विंग राजवंश का ये अनूठा प्याला 30 मिलियन डॉलर यानी 200 करोड़ रुपये में बिका है. सूदबे एशिया के अध्यक्ष निकोलस चाउ ने कहा, 18वीं शताब्दी के शुरुआती दौर में सम्राट इस प्याले का इस्तेमाल किया करते थे.
अक्सर पड़ोसी देश चीन से ऐसी ख़बरें आती हैं जो सबको सकते में डाल देती हैं. अब वहां से ये ख़बर आई है कि वहां एक प्याला 200 करोड़ में बिका है. जी, 18वीं सदी का एक बेहद दुर्लभ प्याला 200 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ है. बताते चलें कि इसकी नीलामी कुछ ही देर चली और यह प्याला तुरंत बिक गया.