रोहन मेहरा के बाद अब कांची सिंह ने भी कहा सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को अलविदा
पिछले साल सीरियल की लीड एक्ट्रेस हिना खान यानि 'अक्षरा' ने बेहतर रोल की तलाश में इस शो को अलविदा कह दिया था. बताते चलें हिना हाल के दिनों में कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आईं.
मशहूर अखबार के सोर्स ने बताया, जिस तरह से सीरियल में कांची का ट्रैक तैयार किया जा रहा था उससे वह खुश नहीं थीं. सीरियल में उनके कैरेक्टर को दरकिनार कर दिया गया था. बहुत सोच-विचार करने के बाद कांची ने शो को अलविदा कहने का फैसला लिया. वह सितंबर के आखिरी दिनों में अपना आखिरी एपिसोड शूट करेंगी.
कांची ने कहा, ''सीरियल में मेरा किरदार पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया है. मैं टीम 'ये रिश्ता...' को शुभकामनाएं देती हूं. मैं हमेशा निर्माता रंजन शाही की ऋणी रहूंगी जिन्होंने मुझे इंडस्ट्री में लॉन्च किया.
इस खबर की पुष्टि करते हुए कांची ने कहा, हां, मैंने शो से अलविदा कह दिया है. इस शो में मैं अपना फ्यूचर नहीं देख पा रही हूं. मैं पूरी तरह से समझती हूं कि सीरियल का फोकस मशहूर जोड़ी- कार्तिक और नायरा पर टिका है.''
टीओआई में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल 'गायत्री' का किरदार निभाने के लिए एक्ट्रेस कांची सिंह इस शो में शामिल की गईं थी. इन दिनों वह तीन महीने की नोटिस पीरियड पर शो में काम रही हैं.
रोहन मेहरा और करण मेहान जैसे कलाकार भी स्टार प्लस के इस मशहूर शो को अलविदा कह चुके हैं. दोनों कलाकार पिछले साल कलर्स टीवी के मशहूर रियलटी शो 'बिग बॉस-10' में एक सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए थे.
कांची को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से फेम मिला... शो के दौरान एक्टर रोहन मेहरा के उनकी नजदीकियां काफी चर्चा में रही थीं.
रोहन और करण के बाद इस बार बारी कांची सिंह की है.
स्टार प्लस के हिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. जी हां, आपको बता दें कि सीरियल में 'गायु' का किरदान निभाने वाली एक्ट्रेस कांची सिंह ने शो को अलविदा कह दिया है.