जम्मू-कश्मीर: बदलने लगी घाटी की फिज़ा, त्राल में लोगों ने क्रिकेट खेलकर बहलाया दिल
माना जा रहा है कि त्राल में अभी भी आतंकी मौजूद हैं और बड़े हमले के फिराक में हैं. हालांकि यहां के युवाओं के लिए अब सिर्फ विकास का मुद्दा महत्वपूर्ण है.
आज त्राल से युवा विकास और रेजगार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करते हैं. यहां के लोगों को मोदी सरकार से काफी उम्मीद है.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कश्मीर को लेकर लिए गए ऐतिहासिक फैसले के बाद अब वहां की फिजाओं में खुशी है. युवा अब विकास की बात कर रहे हैं और लगातार घाटी में खुलकर क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी उम्मीदें हैं.
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद अब कश्मीर की फिजा में एक बार फिर खुशी लौट आई है. जम्मू-कश्मीर के त्राल सेक्टर में लोग इस दौरान क्रिकेट खेलते नजर आए.
जम्मू-कश्मीर के दक्षिण में स्थिक त्राल सेक्टर की यह तस्वीर इसलिए भी खास है क्योंकि यह इलाका आतंवाद से सबसे ज्यादा त्रस्त रहती है.