...तो 'द कपिल शर्मा शो' के बाद इस कॉमेडी शो का हिस्सा भी नहीं बनेंगे सुनिल ग्रोवर!
शो के होस्ट रोहन जोशी ने कहा है कि एआईबी में सुनील के शामिल होने की बात महज एक मजाक थी. वो एआईबी के साथ नहीं जु़ड़ रहे हैं और आप प्लीज इस बारे में पूछने के लिए फोन न करें.
रोहन आगे लिखते हैं कि सुनील भारत के बड़े कॉमेडियन्स में से एक हैं. उन्हें एआईबी में काम करने की जरूरत नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले हफ्ते ‘द कपिल शर्मा शो’ में आए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को इस शो में रखने की बात की जा रही है. दरअसल निर्माताओं को पिछले हफ्ते का शो पसंद आया था जिसमें राजू श्रीवास्तव ने शो के बाकी कलाकारों की गैरमौजूदगी में शिरकत की थी.
हाल ही में न्यूज़ एजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि डॉक्टर मशहूर गुलाटी (सुनील ग्रोवर) ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापसी करेंगे. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सुनील ने शो में वापस आने की खबरों से इंकार किया है.
कपिल शर्मा के साथ हुए झगड़े के बाद सुनील ग्रोवर ने सुर्खियों में बने हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील ग्रोवर अब कपिल के शो में वापस नहीं आएंगे. हाल ही में ऐसी खबरें भी सामने आईं थीं कि कपिल मशहूर कॉमेडी शो एआईबी का हिस्सा बन सकते हैं. लेकिन सुनील के इस शो में शामिल होने को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है.