तस्वीरों के बाद फैंस की डिमांड पर अखिरकार पूनम ने पोस्ट की क्रिसमस वीडियो
वहीं दूसरी तरफ पूनम पांडे ने अकेले सबसे लोह ले लिया. पूनम ने फैंस से सवाल किया था कि क्या वे पूनम की क्रिसमस वाली वीडियो भी चाहते हैं. लगता है कि पूनम के फैंस ने हां में जवाब दिया और पूनम को ये वीडियो बनानी पड़ी.
पूनम पांडे ने अखिरकार अपने फैंस की मुराद पूरी कर ही दी. आपको बता दें कि उन्होंने अपने फैंस के लिए क्रिसमस का एक ताज़ा वीडिया पोस्ट किया है.
लेकिन मुंबई के सेलिब्रिटीज़ भी अब किसी मामले में कहां किसी से पीछे है. पूनम ने अपनी तस्वीरों से साफ किया है कि इस मामले में भी वे अमेरिकी सेलिब्रिटीज़ से पीछे नहीं है.
पॉप सेलिब्रिटी मारिया ने भी क्रिसमस की तस्वीर पोस्ट की है.
एक तरफ तो माइली, बियॉन्से, केटी पेरी और मारिया की तस्वीरें सामने आई हैं. इस तस्वीर में आप बियॉन्से को देख सकते हैं.
वैसे केटी ने क्रिसमस की ये तस्वीर पोस्ट की है.
पश्चिमी देशों के सबसे बड़े त्यौहार क्रिसमस पर वैसे तो प्रमुखतः अमेरिकी पॉप सेलिब्रिटीज़ की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस तस्वीर में आप माइली को देख सकते हैं.