सेल्फी लेने आई भारतीय फैन तो शाहिद अफरीदी ने दी ये नसीहत
इतना ही नहीं इस तस्वीर के बाद अफरीदी ने इस महिला फैन से कहा 'परफेक्ट फोटो', अफरीदी के इस व्यवहार ने ना सिर्फ ये महिला फैन बल्कि लाखों-करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया.
अफरीदी की टीम रॉयल्स ने पहला मुकाबला 6 विकेट से जीता था, वहीं दूसरा मैच को भी उन्होंने जैक कालिस की मदद से 8 विकेट से जीत लिया.
अफरीदी ने मुकाबलों के बाद स्विटज़रलैंड में मौजूद फैंस के साथ एक फोटो सेशन करवाया. इस दौरान एक भारतीय क्रिकेट फैन भी अफरीदी के साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए आगे आईं.
इस महिला फैन के हाथ में भारत का तिरंगा था जिसे उन्होंने फोल्ड करके पकड़ा हुआ था, लेकिन जैसे ही अफरीदी के साथ फोटो के लिए आईं तो अफरीदी ने उनसे इसे सीधा करने के लिए कहा.
हार के बावजूद भारत के लिए इस टूर्नामेंट के स्टार रहे वीरेंदर सहवाग, जन्होंने पहले मुकाबले में 30 गेंदों पर 60 रनों की आतिशी पारी खेल सबका दिल जीत लिया. वहीं दूसरे मुकाबले में 46 रनों का योगदान दिया.
लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद शाहिद अफरीदी ऐसे हीरो बनकर उभरे की उन्होंने दुनियाभर के साथ-साथ करोड़ों भारतीयों का भी दिल जीत लिया.
स्विटज़रलैंड में वीरेंदर सहवाग और शाहिद अफरीदी की टीमों के बीच खेले गए आइस क्रिकेट टूर्नामेंट में शाहिद अफरीदी की रॉयल्स टीम ने सहवाग की डायमंड्स को 2-0 मात दे दी.