टॉप आस्ट्रेलियाई डीजे की दुर्घटना में मौत, बाली में बचा रहे थे एक महिला को
एजेंसी | 06 May 2019 02:35 PM (IST)
1
इसके अलावा एडम के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी रविवार रात को उनकी मौत की पुष्टि की गई, जिस पर उनके 9 लाख फॉलोअर्स हैं.
2
हालांकि बाली पुलिस उनकी मौत की परिस्थितियों की जांच कर रही है.
3
एडम की महिला मित्र अपने निजी विला की छत से गिर गई थी, जिससे उनकी हड्डियां टूट गईं. उसे बचाने की जल्दबाजी में एडम की मौत हुई.
4
आस्ट्रेलियाई ब्रॉडकांस्टिंग कॉरपोरेशन की रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशियाई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि उनके हाथ में गंभीर चोट आई थी. इससे उनका काफी खून बह चुका था.
5
6
इंडोनेशिया के बाली द्वीप में एक विला से गिरी महिला को बचाने के चक्कर में टॉप आस्ट्रेलियाई डीजे एडम स्काई की मौत हो गई. अधिकारियों ने सोमवार को इसकी पुष्टि की. सभी फोटोः इंस्टाग्राम