बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने इस खास अंदाज में मनाया योग दिवस, देखें तस्वीरें
एबीपी न्यूज़ | 21 Jun 2019 04:38 PM (IST)
1
फोटोः इंस्टाग्राम
2
इन वीडियोज में अदा शर्मा कहीं सूर्य नमस्कार करती नजर आ रही हैं तो कहीं डंबल उठाती.
3
आज हर कोई योग दिवस सेलिब्रेट कर रहा है. ऐसे में बॉलीवुड की बैले डांसर और एक्ट्रेस अदा शर्मा कहां पीछे रहने वाली हैं. सभी फोटोः इंस्टाग्राम
4
फोटोः इंस्टाग्राम
5
आप भी देखें उनकी वीडियो की एक झलक इन तस्वीरों के जरिए.
6
बहुत ही आसानी से चक्रासन करने वाली अदा शर्मा ने अपनी रोप वीडियो भी पोस्ट की है.
7
एक वीडियो में अदा अपनी ट्रेनर संग डांस की प्रैक्टिस भी करती नजर आ रही हैं.
8
वहीं एक इवेंट में अदा ने चक्रासन किया जहां उनके ऊपर एक छोटा पौधा भी रखा गया.
9
इन सभी वीडियोज में अदा काफी एनर्जेटिक लग रही हैं.
10
अदा शर्मा ने योग दिवस सेलिब्रेट करने के दौरान अपनी कई वीडियोज की सीरिज इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.