डांस चैलेंज लेते हुए हॉट अंदाज में कथक करती नजर आईं ये हसीना, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
इससे पहले अदा ने Mi Gente सॉन्ग पर डांस करके इंटरनेट पर खलबली मचा दी थी. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको बता दें, आजकल अदा अपने फोटोशूट की भी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
ये पहली बार नहीं है जब अदा ने किसी गाने पर डांस किया है. वे हॉट अंदाज में सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इसमें कई टीवी एक्ट्रेस जैसे निया शर्मा, अवनीत कौर, अनुष केसन, निती टेलर और पूनम पांडे भी शामिल हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको बता दें पिछले काफी समय से #imyfeelings चैलेंज हैशटैग करते हुए लोग ki ki do you love me गाने पर डांस कर अपने खूब वीडियो शेयर कर रहे हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
कुछ लोग उन्हें अप्सरा लिख रहे है कि अप्सरा जैसे धरती पर आ गई है. फोटोः इंस्टाग्राम
वहीं एक फैन ने कमेंट किया है कि ग्रेट ग्रांड मस्ती . फोटोः इंस्टाग्राम
लोगों ने अदा की इस वीडियो को देखकर कमेंट किया है कि ऐसा लग रहा है जैसे उर्वशी खुद स्वर्ग से उतरकर आ गई हो. फोटोः इंस्टाग्राम
अदा ने शैंपेन पाजी के ड्रेक टाइप बीट पर बेहद खूबसूरती से डांस करते हुए अपना वीडियो पोस्ट किया है. फोटोः इंस्टाग्राम
इस वीडियो में अदा ने व्हाइट कलर की कथक ड्रेस पहनी हैं जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
अब बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने भी अपना एक हॉट वीडियो पोस्ट किया है. फोटोः इंस्टाग्राम
ki ki चैलेंज सोशल मीडिया पर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सेलेब्स अपने वीडियो बना-बना कर पोस्ट कर रहे हैं. फोटोः इंस्टाग्राम