5 एक्ट्रेस जिनकी सलमान खान के साथ बनी थी जोड़ी लेकिन आज कहां हैं कईयों को नहीं पता
चांदनी : एक्ट्रेस चांदनी का असली नाम नवोदिता शर्मा है. नवोदिता शर्मा फिल्म 'सनम बेवफा' में सलमान खान के साथ नज़र आईं थीं. यह फिल्म तो हिट साबित हुई लेकिन नवोदिता के करियर का ग्राफ इससे ज़रा भी नहीं उठा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों के बाद नवोदिता ने इंडस्ट्री को छोड़ दिया था. फिलहाल वह विदेश में बच्चों को डांस सिखाती हैं.
किसी फिल्म में यदि सलमान खान हैं तो माना जा सकता है कि वह फिल्म बड़े पर्दे पर हिट ज़रूर होगी. यही हाल सलमान खान के साथ काम करने वाली अधिकांश एक्ट्रेसेज का भी है. यदि सलमान खान के अपोजिट कोई एक्ट्रेस हो तो उसके करियर को भी पंख लगते देर नहीं लगती है. हालांकि, यह बात सभी एक्ट्रेस पर फिट नहीं बैठती, सलमान के साथ 90 के दशक में काम कर चुकीं कई ऐसी एक्ट्रेस भी हैं जिनका आज कोई अता-पता नहीं है. आइए जानते हैं...
पूजा डडवाल : कुछ साल पहले एक्ट्रेस पूजा डडवाल भी अपनी खराब सेहत को लेकर अचानक से सुर्ख़ियों में आईं थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूजा की सेहत और माली हालत बेहद खराब थी जिसके बाद सलमान ही उनकी मदद को आगे आए थे. आपको बता दें कि पूजा डडवाल फिल्म 'वीरगति' में सलमान के अपोजिट नज़र आई थीं.
रेणु आर्या : सलमान खान की डेब्यू फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' में नज़र आईं रेणु आर्या आज कहां हैं किसी को नहीं पता. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महज एक या दो फ़िल्में करने के बाद रेणु ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था.
कंचन : सनम बेवफा में ही नज़र आने वाली कंचन ने बॉलीवुड के साथ ही कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया था. कंचन ने अक्षय कुमार और गोविंदा के साथ भी फ़िल्में की हैं. हालांकि, इनदिनों कंचन कहां हैं यह किसी की भी नहीं पता.
रंभा : एक्ट्रेस रंभा की जोड़ी भी एक समय सलमान खान के साथ सुपरहिट थी. फिल्म जुड़वां और बंधन में सलमान और रंभा की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा था. हालांकि रंभा का भी करियर बॉलीवुड में कुछ ख़ास परवान नहीं चढ़ सका जिसके बाद धीरे-धीरे रंभा लाइमलाइट से दूर होती चली गईं.