जान्हवी कपूर जिम के बाहर हुईं कैमरे में कैद, दिखा बॉलीवुड स्टार जैसा जलवा
ABP News Bureau | 29 Dec 2017 03:39 AM (IST)
1
फोटो: मानव मंगलानी
2
फोटो: मानव मंगलानी
3
फोटो: मानव मंगलानी
4
खूबसूरत जान्हवी जिम वियर में काफी अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं.
5
श्रीदेवी की 1 9 साल की बेटी एक बार फिर जिम के बाहर कैमरों में कैद हुई हैं
6
जिम से निकल कर कार में जाने के दौरान जान्हवी को एक बार फिर कैमरे में कैद किया गया.
7
यह पहली बार नहीं है कि हम जान्हवी की जिम जाने की तस्वीरों को लेकर आए हैं. अरअसल जान्हवी का आकर्षण कैमरे को उनकी तरफ खींच लेता हैं.
8
जान्हवी व्हाइट टॉप, ऑरेंज लेगिंग और गुलाबी स्नीकर्स के साथ जिम से बाहर आईं, बाहर आने के बाद उन्होंने कैमरे के सामने हाथ हिला कर फोटोग्राफर्स का अभिवादन भी किया.
9
जी हां, बी-टाउन में सिलेब्रिटीज चाइल्ड के इन दिनों खास जलवे हैं.
10
बॉलीवुड में जान्हवी कपूर की अभी एट्री होनी बाकी है मगर ऐसा लगता है कि वह पहले ही स्टार घोषिस की जा चुकी हैं.