इस एक्ट्रेस का इटली के शहर रोम से जारी है तस्वीरें पोस्ट करने का सिलसिला, देखें
खास बात ये है कि राजस्थान में जन्मी शमा सिकंदर 10 साल की उम्र में कॅरियर बनाने मुंबई आ गई थीं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
शमा का शुरुआती बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा. बाद में उन्होंने टीवी की दुनिया का रूख किया. शमा 'ये मेरी लाइफ है' में पूजा के किरदार से मशहूर हुईं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
बता दें कि पिछले महीने 22 जून को शमा की नई शॉर्ट फिल्म 'अब दिल की सुन' का चैप्टर 2 रिलीज हुई थी. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
एक्ट्रेस शमा पिछले दो साल से जेम्स मिलिरॉन के साथ रिलेशनशिप में हैं और लगातार एक दूसरे को डेट भी कर रहे हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इस दौरान शमा के ब्वॉयफ्रेंड और इंग्लैंड के मशूहर फुटबॉलर जेम्स मिलनर भी उनके साथ मौजूद हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
सफेद कलर की प्यारी ड्रेस में नजर आ रहीं शमा अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों से सनसनी फैलाती रहती हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
छुट्टियां मनाने इटली गई बॉलीवुड एक्ट्रेस शमा सिकंदर अपनी तस्वीरें लगातार शेयर कर रही हैं. इस सिलसिले को रोके बिना वो फैंस को अपने यादगार पलों में शामिल होने का मौका बखूबी दे रही हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
इटली की राजधानी और दुनिया के मशहूर शहरों में शुमार 'रोम' से एक्ट्रेस शमा सिकंदर की ये ताजा तस्वीर हैं . जिसे शमा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)