'Mi Gente' सॉन्ग पर एक्ट्रेस स्कारलेट विल्सन ने किया उम्दा डांस
बता दें स्कारलेट ने कुछ महीने पहले अपनी मां को खो दिया. जिसके बाद उन्होंने मां की याद में अपने रिब्स बोन के ऊपर टैटू बनवाया. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
उन्होंने इस गाने पर ठुमके भी लगाए. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
स्कारलेट ने टीवी होस्ट और पूर्व बिग बॉस रनरअप प्रवेश राणा ने पिछले साल शादी रचाई थी. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
बता दें कि स्कारलेट को घूमना-फिरना बहुत पसंद है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
डांस करते वक्त स्कारलेट रिप्ड शॉर्ट्स और बिकिनी पहनी हुई थीं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
स्कारलेट ने डांस की शुरुआत हल्के मूव्स के साथ की. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
स्कारलेट कलर्स टीवी के डांसिंग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के सीजन 8 का हिस्सा भी रही हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
स्कारलेट ने गाने पर अपने अंदाज में डांस कर चार चांद लगा दिए. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'झलक दिखलाजा' के अलावा स्कारलेट मशहूर फिल्म 'बाहूबली' के आइटम सॉन्ग 'मनोहारी' में भी नजर आ चुकी हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
टीवी एक्ट्रेस मॉडल-अभिनेत्री स्कारलेट विल्सन ने हाल ही में अंग्रेजी गाने 'Mi Gente' पर डांस कर वीडियो बनाया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. डांस में विल्सन ने सभी तरह के मूव करने की कोशिश की है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
उनका डांस इतना नेचुरल था कि मानों जैसे किसी गाने की शूटिंग हो रही हो. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)