एक्ट्रेस रीटा ने बिकिनी पहन स्वीमिंग पूल में कुछ ऐसे खिंचवाईं तस्वीरें
सिंगर और अभिनेत्री रीटा ओरा हाल में बिकिनी पहन स्वीमिंग पूल में नहाते हुए नज़र आईं. उन्होंने तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
रीटा की मां वीरा पेशे से एक साइकेट्रिस्ट हैं और पिता बेसिक साहाते क्यू पेशे से एक अर्थशास्त्री हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
उनके 2017 में आए स्टूडियो एलबम 'योर सॉन्ग' और 'एनीवेयर' ब्रिटेन के टॉप-10 गानों में से एक थे. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
साल 2014 में 'अदिदास' ने ओरा के साथ कोलाब्रेशन किया था. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
कुछ समय पहले ही रीटा ने अपनी फिटनेस का राज भी खोला था. रीटा ने बताया था कि वह रोज सुबह सैल्मन मछली और अंडे का सफेद हिस्सा खाती हैं. वह अपने दिन की शुरुआत तली मछली और उबले हुए अंडों से करती हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
सोशल मीडिया पर वो अक्सर बोल्ड और हॉट तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
आपको बता दें कि 27 साल की रीटा ओरा फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 6', 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे', 'फिफ्टी शेड्स डार्कर' और 'फिफ्टी शेड्स ऑफ फ्रीड' में भी नज़र आ चुकी हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इससे पहले डेजी ने अपने ब्रेस्ट को डेजी फूल के इमोजी से ढककर तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)