एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने किया खुलासा, कहा- मैंने जड़ा था साउथ के एक सुपरस्टार को थप्पड़
राधिका अपनी एक्टिंग के साथ-साथ आए दिन अपनी तरफ से किए गए खुलासों के लिए भी जानी जाती हैं. अपने पुराने बयान में राधिका ने यह कहकर सबको चौंका दिया था कि वह ऐसे कई एक्टर्स को जानती हैं जो इंडस्ट्री में सेक्शुअल एब्यूज झेल चुके हैं.
राधिका हाल में अक्षय कुमार के साथ फिल्म पैडमैन में नजर आईं थी. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सहारा भी गया.
उन्होंने कहा, वो मेरा शूटिंग का पहला दिन था. एक फेमस साउथ एक्टर मेरे पास आए और मेरे पैरों पर गुदगुदी की और छूने की कोशिश करने लगे. इससे पहले मैं इस एक्टर से जिंदगी में कभी नहीं मिली थी. इसके जवाब में मैंने उसे जवाब में एक थप्पड़ जड़ दिया.''
अपनी एक्टिंग के चलते फिल्मी जगत में अपनी पहचान बनाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है.
फिल्म 'पार्च्ड' की अभिनेत्री कलर्स इनफिनिटी के शो BFFs with Vogue में नेहा धूपिया के साथ बात-चीत के दौनार इस बात का खुलासा किया.
शो के दौरान राधिका ने इस बात को कबूला कि जब साउथ के एक सूपरस्टार ने राधिका के साथ गलत व्यवहार किया था उन्होंने उस सुपरस्टार को थप्पड़ मारा था.