अक्षय कुमार को मिले नेशनल अवॉर्ड वाले विवाद पर प्रियंका ने दिया बड़ा बयान!
भारत में ही नहीं बल्कि बाहर देश में भी लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म बेवॉच को ज़ोर शोर से प्रोमोट कर रही हैं.
इस फिल्म में प्रियंका के साथ अभिनेता ड्वेन डगलस जॉनसन यानि WWE के द रॉक और जैक इफरॉन भी नज़र आएंगे.
इसी प्रोडक्शन हाउस में बनी मराठी फिल्म वेंटिलेटर ने इस साल तीन नेशनल अवार्ड जीते हैं.
प्रियंका का कहना है कि उन्हें तीन नेशनल अवार्ड मिले हैं. इस दौरान उनके देश में ना रहने पर भी उनको तीन अवार्ड से नवाज़ा गया है.
साल 2016 में भी अभिनेत्री प्रियंका को पद्मश्री अवार्ड से भी नवाज़ा जा चुका हैं.
पिछले ही साल प्रियंका चोपड़ा ने अपना प्रोडक्शन हाउस Purple Pebble Pictures शुरू किया था.
प्रियंका का ये भी कहना हैं कि मराठी फिल्म वेंटिलेटर बहुत ही मुश्किल फिल्म थीं.
आपको बता दें कि फिल्म अंदाज, मुझसे शादी करोगी और ऐतराज़ में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अभिनेता अक्षय कुमार एक साथ काम कर चुके हैं.
आपको बता दें कि साल 2010 में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को फिल्म फैशन के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड मिल चुका है.
बताते चलें कि अभिनेता शाहिद कपूर, मनोज़ बाजपेयी, रणदीप हुड्डा को नेशनल अवार्ड ना मिलने पर और अक्षय कुमार को नेशनल अवार्ड मिलने पर हुई कांट्रोवर्सी पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हसंते हुए कहा हैं कि वे उस वक्त अमेरिका में थीं और इस बारे में उनको कुछ भी नहीं पता हैं.