एक्ट्रेस नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर' में इस बार पहुंचे पति अंगद बेदी
शो में शामिल होने के लिए एक्टर अंगद बेदी पहुंचते हुए दिखे. इसके साथ ही उन्होंने फोटोशूट भी करवाया. तस्वीर: मानव मंगलानी
एक्ट्रेस नेहा धूपिया अपने टीवी रियलिटी शो 'नो फिल्टर' के लिए सेट पर पहुंचती हुई दिख रही हैं. तस्वीर में वो कार से निकलती हुई दिखीं. तस्वीर: मानव मंगलानी
नेहा धूपिया बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसे में से हैं जो अपनी प्रेग्नेंसी को काफी एंजॉय कर रही हैं. इसीलिए वो बिंदास तरीके से कैमरे से सामने पोज़ देती हुई भी दिखाई देती हैं. तस्वीर: मानव मंगलानी
जहां नेहा का जन्म साल 1980 में हुआ था वहीं अंगद का जन्म साल 1983 में हुआ. तस्वीर: इंस्टाग्राम
इससे पहले नेहा को मशहूर एक्ट्रेस काजोल के साथ देखा गया था. जहां काजोल नेहा के बेबी बंप को खिलाती हुई दिखीं थी. तस्वीर: मानव मंगलानी
नेहा अपने पति अंगद के साथ एंजॉय करती हुई भी दिखीं. तस्वीर: मानव मंगलानी
वहीं शो में आए हुए मेहमान और नेहा के इस बिंदास एटीट्यूड को देख फैन्स हैरान रह जाते हैं. तस्वीर: मानव मंगलानी
इतना ही नहीं वो अपने शो 'नो फिल्टर नेहा' सीजन-2 में भी मेहमानों के साथ काफी कूल अंदाज में नजर आती हैं. तस्वीर: मानव मंगलानी