शादी से पहले कोलंबो रवाना हुईं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, देखें तस्वीरें
फिल्म 'राम-लीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' में बॉक्स ऑफिस पर दोनों की जोड़ी शानदार रही है जिसके चलते समीक्षकों ने खूब सराहा. तस्वीर: मानव मंगलानी
दोनों की अभी तक एक साथ चार फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. तस्वीर: इंस्टाग्राम
वहीं, करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण 6' में पहुंची दीपिका ने बताया था कि वो, रणवीर और आलिया-रणबीर एक साथ घूमने और छुट्टियां मनाने जा सकते हैं. तस्वीर: मानव मंगलानी
रणवीर-दीपिका की शादी को इस साल की सबसे बड़ी बी-टाउन वेडिंग सेरेमनी माना जा रहा है. तस्वीर: मानव मंगलानी
फिल्मों में दीपिका और रणवीर की एक खास बात यह रही है कि भले ही ये जोड़ी रील लाइफ में कभी भी एक होकर भी एक ना हो पाई हो लेकिन रीयल लाइफ में राम अपनी लीला को डोली में बैठाकर अपने घर ले जाने वाला है. तस्वीर: मानव मंगलानी
बता दें कि दीपिका और रणवीर ने शादी की तारीख 14 और 15 नवंबर रखी है. तस्वीर: मानव मंगलानी
कुछ दिन पहले ही दीपिका ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी की तारिख का ऐलान करती दिखी थीं. तस्वीर: मानव मंगलानी
इस दौरान दीपिका व्हाइट कलर की लॉन्ग शर्ट, ब्लू जिंस और ब्लेजर में दिखीं. तस्वीर: मानव मंगलानी
तस्वीर में दीपिका को एयरपोर्ट के अंदर जाते हुई देखा जा सकता है. तस्वीर: मानव मंगलानी
हाल ही में दीपिका पादुकोण को कोलंबो जाते वक्त मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान वो काफी अच्छी लग रही थीं. वो एयरपोर्ट पर अकेले पहुंची हुई थीं. तस्वीर: मानव मंगलानी