एक्ट्रेस एशिया अर्जेंटो ने किया चौंकाने वाला खुलासा, यौन शोषण की आरोपी नहीं बल्कि पीड़िता हैं
अब इस मामले में हॉलीवुड एक्ट्रेस एशिया अर्जेंटो ने नया खुलासा किया है. दरअसल, उन्होंने दावा किया है कि 17 साल की उम्र में म्यूजिशियन जिमी बेनेट ने ही उनका यौन शोषण किया था. फोटो-इंस्टाग्राम
हाल ही में एक्ट्रेस एशिया अर्जेंटो पर आरोप लगा था कि उन्होंने 17 साल के म्यूजिशियन जिमी बेनेट का यौन उत्पीड़न किया था. जिसके बाद एक्ट्रेस एशिया अर्जेंटो के कोर्ट के बाहर जिमी बेनेट से समझौता करने की खबरें भी सामने आई थी. फोटो-इंस्टाग्राम
अर्जेंटो और बेनेट ने साल 2005 में एक फिल्म में साथ-साथ काम किया था, इस फिल्म में अर्जेंटो म्यूजिशियन बेनेट की मां के रोल नजर आई थीं. फोटो-इंस्टाग्राम
इसे लेकर अर्जेंटो के वकील मार्क जे हेलर ने कहा कि कैलिफोर्निया के मरीना डेल रे स्थित रिट्ज-कार्लटन होटल में 2013 में बेनेट ने अर्जेंटो पर यौन हमला किया था और वह खुश किस्मत थे कि अर्जेंटो ने उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं करवाया. फोटो-इंस्टाग्राम
'मी टू कैम्पेन' में खुलकर बोलने वालों में शामिल रहीं हॉलीवुड एक्ट्रेस एशिया अर्जेंटो ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने अपने ऊपर हुए यौन शोषण के हमले के बारे में जानकारी दी है. फोटो-इंस्टाग्राम
एशिया अर्जेंटो इटली मूल की एक्ट्रेस, सिंगर, मॉडल और डायरेक्टर भी हैं. 43 साल की एक्ट्रेस ने 'लैंड ऑफ द डेड' सरीखी बहुचर्चित फिल्मों में काम किया है. फोटो-इंस्टाग्राम