टीवी के वो बड़े सितारे, जो पूरा साल टीवी स्क्रीन से रहे दूर!
साल 2016 में जहां टीवी की दुनिया में कई नए सितारे देखने को मिले, तो वहीं कुछ बड़े टीवी स्टार ऐसे भी रहे जो पूरा साल टीवी परदे पर नजर नहीं आएं...
सुकृति कांडपाल टीवी सीरियल 'प्यार की एक कहानी' में काम कर चुकी हैं. सुकृति आजकल सिर्फ वेब सीरीज में ही नजर आ रही हैं. (All Picture Credit- Instagram)
शिल्पा आनंद ने 'दिल मिल गए' में डॉ रिधिमा के किरदार में नजर आईं थीं. फिल्मों में काम करने के कारण उन्होंने टीवी की दुनिया से दूरी बना ली.
सोनारिका भदौरिया ने 'देवों का देव महादेव' में पार्वती का किरदार निभाया था. पर टीवी स्क्रीन पर वो साल 2016 में नजर नहीं आईं.
'पवित्र रिश्ता' में पूर्वी का किरदार निभाने वाली आशा नेगी भी साल भर टीवी परदे से दुर रहीं. हालांकि सोशल मीडिया पर आशा की तस्वीरें खूब सुर्खियां बनी.
'मिले जब हम तुम' से अपना सफर शुरु करने वाली सनाया ईरानी इस साल किसी सीरियल में नजर नहीं आईं. सनाया ईरानी 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में भी नजर आ चुकी हैं.