Pratik Gandhi से Pankaj Tripathi तक, 2020 में असली गेमचेंजर साबित हुए ये OTT स्टार्स
2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की पॉपुलैरिटी चरम पर जा पहुंची है. कोरोना लॉकडाउन के बाद थिएटर में जाकर फिल्म देखना दूर का सपना साबित हो चुका है. ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मनोरंजन परोसने के नए साधन के रूप में उभरकर आए और छा गए. नतीजतन, वेबसीरीज की लाइन लग गई जिसकी वजह से कई नए कलाकारों और ऐसे कलाकारों को भी अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला जिन्हें बड़े पर्दे पर टैलेंट के मुताबिक, काम नहीं मिल पा रहा था. ओटीटी के जरिए कुछ ऐसे कलाकार उभर कर सामने आए हैं जो कि आने वाले समय में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही एक्टर्स पर...
रसिका दुग्गल: रसिका के चमकते करियर में भी मिर्जापुर वेबसीरीज में उनके द्वारा निभाए किरदार बीना त्रिपाठी को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता. इसके अलावा उन्हें ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म लूटकेस और ए सूटेबल ब्वॉय में भी काफी सराहा गया है.
श्वेता त्रिपाठी: मिर्जापुर की गोलू यानी श्वेता त्रिपाठी भी 2020 की गेम चेंजर एक्टर हैं.मसान, गॉन केश, रात अकेली है जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं श्वेता को मिर्जापुर सीरीज में सबसे ज्यादा सराहा गया है.
दिव्येंदु शर्मा: आप दिव्येंदु को नाम से ना पहचानें लेकिन अगर आपके सामने मिर्जापुर वाले मुन्ना भैया का नाम लिया जाए तो आप तुरंत उन्हें पहचान जाएंगे. इस रोल को दिव्येंदु ने इतनी शिद्दत से निभाया है कि हर तरफ उन्हें तारीफें ही मिलीं.
अभिषेक बैनर्जी: वेबसीरीज पाताललोक के हथोड़ा त्यागी को आप जानते ही होंगे तो आपको ये भी पता होगा कि इस रोल को अभिषेक बैनर्जी ने निभाया था. अभिषेक ने स्त्री, ड्रीम गर्ल, बाला, रंग दे बसंती जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए लेकिन उन्हें असली पहचान पाताललोक में हथोड़ा त्यागी के किरदार से ही मिली.
जयदीप अहलावत: फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिका करने वाले जयदीप को असली पहचान पाताललोक में हाथीराम चौधरी का किरदार निभाकर मिली. अब वह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं और ना ही उन्हें काम की कोई कमी है.
पंकज त्रिपाठी: गैंग्स ऑफ़ वासेपुर से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले पंकज ने स्त्री, गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, अंग्रेजी मीडियम, बरेली की बर्फी सहित कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें असली पहचान मिर्जापुर वेबसीरीज में निभाए गए कालीन भैया के लिए मिली.
प्रतीक गांधी: गुजराती थिएटर में जाना-माना नाम प्रतीक को मित्रों और लवयात्री जैसी फिल्मों में किसी ने नोटिस नहीं किया लेकिन हंसल मेहता की वेबसीरीज स्कैम 1992 ने उनकी किस्मत बदलकर रख दी. वह घर-घर में पॉपुलर हो चुके हैं. हर्षद मेहता के रोल को इतने बेहतरीन तरीके से निभाया है कि हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है.