Oops: ड्रेस की वजह से 'निल बटे सन्नाटा' हुईं स्वरा
इसे स्वरा के Oops मोमेंट्स के तौर पर देखा जा सकता है.
वैसे तो स्वरा का फैशन सेंस काफी अच्छा है लेकिन इस मौक पर उनका फैशन सेंस उन्हें धोखा दे गया.
देखें उनकी इस ईवेंट की चंद और तस्वीरें.
लेकिन जैसा की आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि उन्हें अपनी ड्रेस संभलाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा.
अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर स्वरा अपनी इस गोल्डन ड्रेस में स्टारडस्ट अवॉर्ड्स में पहुंची थीं.
अगर फिल्म के बारे में ये कहें कि ये साल 2016 की सबसे शानदार फिल्में में से एक है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी.
फिल्म काफी रोचक है और फिल्म आलोचकों को भी ये काफी पसंद आई थी.
निल बटे सन्नाटा एक ऐसी कामकाजी महिला की कहानी है जो अपनी बेटी को छोटे-मोटे काम करते नहीं देखना चाहती और उसे पढ़ाने के लिए खुद स्कूल में स्टू़डेंट के तौर पर एडमिशन ले लेती है.
तनु वेड्स मनु और रांझणा जैसी अपनी फिल्मों से लाइमलाइट में आईं स्वारा को साल 2016 में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म निल बटे सन्नाटा ने सहायक भूमिका के किरदार से अलग लाकर लीड रोल की नायिकाओं की कतार में खड़ा किया.