अदाकारा इशिता शर्मा ने फिल्मों में काम मिलने को लेकर कही ये बड़ी बात
अदाकारा इशिता शर्मा का कहना है कि फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में एक बेहतरीन रोल मिलना उनके लिए किसी करिश्मे से कम नहीं है.
‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की अदाकारा इशिता शर्मा ने फिल्म में अपने रोल को लेकर नया खुलासा किया है.
इतने छोटे से करियर में ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फिल्म में अपनी एक्टिंग को मिल रही तारीफ से इशिता काफी खुश हैं.
‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का निर्देशन भी ‘प्यार का पंचनामा’ के डायरेक्टर लव रंजन ने ही किया है.
समीक्षकों ने इन फिल्मों के साथ-साथ अदाकारा इशिता शर्मा के रोल को भी काफी सराहा है.
फिल्म की कामयाबी से खुश इशिता ने बताया कि वे हमेशा दुआ करती थीं कि उनकी जिंदगी में कोई करिश्मा हो और ऊपर वाले ने उनकी सुन ली.
आपको जान कर हैरानी होगी कि ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फिल्म अब तक 100 करोड़ की कमाई कर चुकी है जो कि किसी और छोटे बजट की फिल्म के मुकाबले एक अच्छा रिकॉर्ड है.
बता दें कि इशिता फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ में भी बतौर अदाकारा नजर आ चुकीं हैं.