कैमरा देख पापा की पीछे छुप गए अबराम
एबीपी न्यूज़ | 02 Feb 2017 11:04 AM (IST)
1
किंग ऑफ बॉलीवुड शाहरुख के छोटो बेटे अबराम इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं.
2
बाहर निकलते अबराम कैमरे को देखकर चिढ़ गए और खुद को पापा के पीछ छुपा लिया.
3
पहले तो उन्होंने एक इंटरव्यू के बीच आकर शाहरुख को अपनी चोट लगी उंगली दिखाई और SRK के इंटरव्यू की सारी लाइमलाइट ले गए.
4
5
6
7
8
9
10
11
12
देखें बाकी की तस्वीरें-
13
लगता है अबराम कैमरे और इसे लेकर सेलिब्रिटीज़ का पीछा करने वालों को पहचान गए हैं और उनसे अभी से ही परेशान होने लगे हैं.
14
अब जो तस्वीरें आई हैं उनमें शाहरुख और अबराम साथ-साथ निकल रहे हैं.
15
वहीं हाल ही में शाहरुख जब गुरुद्वारे में माथा टेकने गए तो वहीं से आई तस्वीरों में भी सबकी नज़रें जाकर अबराम पर टिक गईं.