अब ABP न्यूज़ के सुबह के शो 'गुड मॉर्निंग' को पूजा गौर करेंगीं पेश
22 अगस्त की सुबह से करें पूजा गौर से खास मुलाकात सिर्फ ABP न्यूज़ पर.
'प्रतिज्ञा' सीरियल से सब के दिलों पर राज करने वाली पूजा गौर अब एक नए रोल और नए अंदाज़ के साथ टेलीविजन पर आप से रू-ब-रू हो रही हैं. जी हां! पूजा गौर अब ABP न्यूज़ के सुबह के शो 'गुड मॉर्निंग' की एंकर होंगीं. ये शो सोमवार से शनिवार तक सुबह 7 बजे से 10 बजे तक दिखाया जाता है.
22 अगस्त से देखना ना भूलें 'गुड मॉर्निंग पूजा के साथ' रोज सुबह 7 बजे से 9 बजे तक.
ABP न्यूज़ के खास प्रोग्राम 'गुड मॉर्निंग पूजा के साथ' में आपको खबरें भी मिलेंगी और खेल की बातेें भी होगी. हेल्थ और आयुर्वेद होगा तो बॉलीवुड और क्रिकेट की मस्ती भी होगी. कुल मिलाकर ये मॉर्निंग शो एक ताज़गी भरा शो है जो आपकी हर सुबह ख़ास बना देगा. आगे की स्लाइड्स में जानें पूजा गौर से जुड़ी कुछ खास बातें...!
पूजा 'सावधान इंडिया' के कई एपिसोड्स में बतौर एंकर लोगों को अपराध के खिलाफ लड़ने की सीख देते हुए भी नजर आ चुकी हैं.
छोटे पर्दे की ये स्टार 'बिग बॉस 6' के फाइनल में बतौर गेस्ट नजर आ चुकी हैं.
पूजा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'सपना बाबूल का बिदाई' जैसे सीरियल्स में गेस्ट रोल में भी नजर आ चुकी हैं.
पूजा सबसे पहले 'कितनी मोहब्बत है' सीरियल में नजर आईं थी. इसके बाद 2009 में पूजा 'प्रतिज्ञा' सीरियल में लीड रोल में नजर आईं. इस सीरियल में पूजा का रोल एक ऐसी आदर्श लड़की का था जो कभी अपने मूल्यों से समझौता नहीं करती थी. पूजा के इस संस्कारी किरदार ने दर्शकों के दिल में अपनी एक अलग जगह बना ली.