ABP News एग्जिट पोल: जानें यूपी में किस पार्टी के साथ गई कौन सी जाति!
पांचों राज्यों के नतीजों से पहले एबीपी न्यूज़-सीएसडीएस का एग्जिट पोल आ गया है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. वहीं राज्य के सीएम अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और सोनिया गांधी की कांग्रेस के गठबंधन के नंबर दो पर रहने के आसार है लेकिन किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक पांच राज्यों में चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही हैं. यहां आप जान सकते हैं कि यूपी में किसे कितनी सीटें मिलती दिख रही हैं. यूपी में बीजेपी के लिए अच्छा संकेत है. एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी को 164-176, वहीं सपा+कांग्रेस गठबंधन को 156-169 सीटें और बीएसपी को 60-72 सीटें मिलने की संभावना है. अन्य के हिस्से 02-06 सीटें मिलने की संभावना है. इन सारी जानकारियों के बीच आइए ग्रैफिक के स्लाइड शो के सहारे जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में किस जाति में किसे वोट दिया-